धनोरा कोसरिया मरार समाज दुर्ग राज के तत्वावधान में धनोरा परिक्षेत्र द्वारा दो मार्च को शाकंभरी महोत्सव और सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। परिक्षेत्रीय अध्यक्ष यशवंत पटेल ने बताया कि सबेरे करीब साढे आठ बजे कलश यात्रा बाजार चौक से निकलकर मां शाकंभरी शीतला मंदिर होते हुए वापस बाजार चौक पहुंचेगी। इसके बाद लोक चिन्हारी संस्था भरथरी सिकोसा हेमलता पटेल की प्रस्तुति होगी। दोपहर 2 बजे सामाजिक बच्चो द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी। इस कार्य क्रम मे करीब 40 के आस पास गांव से सामाजिक लोग मौजूद रहेंगे।