Sat. Dec 13th, 2025

धनोरा कोसरिया मरार समाज दुर्ग राज के तत्वावधान में धनोरा परिक्षेत्र द्वारा दो मार्च को शाकंभरी महोत्सव और सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। परिक्षेत्रीय अध्यक्ष यशवंत पटेल ने बताया कि सबेरे करीब साढे आठ बजे कलश यात्रा बाजार चौक  से निकलकर मां शाकंभरी शीतला मंदिर होते हुए वापस बाजार चौक पहुंचेगी। इसके बाद लोक चिन्हारी संस्था भरथरी सिकोसा हेमलता पटेल की प्रस्तुति होगी। दोपहर 2 बजे सामाजिक बच्चो द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी। इस कार्य क्रम मे करीब 40 के आस पास गांव से सामाजिक लोग मौजूद रहेंगे।

Spread the love

Leave a Reply