रिश्वत के बल पर गलत करने वाले पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध एसपी का एक्शन
apnibaat.org
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के पुलिस अधीक्षक बेतिया को सोसल मीडिया के माध्यम से सूचना एवं रिश्वतखोरी का वीडियो मिलने के परिप्रेक्ष्य में एसपी बेतिया डॉ शौर्य कुमार सुमन ने साठी थाना के पुअनि पवन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जिसमें अभियुक्त को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कांड दैनिकी में बदलाव करने के लिए 15000 रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है। इसके अतिरिक्त गैर कानूनी बातचीत भी की जा रही है। एसपी डॉ शौर्य कुमार सुमन ने जांचों उपरांत उपर्युक्त परिपेक्ष में पुअनि पवन सिंह साठी थाना को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय पुलिस केंद्र बेतिया कर दिया है। इस बावत बताया गया है कि पीड़ित इंद्रेश्वर मिश्र के विरुद्ध पूर्व से पुलिस समुचित कार्रवाई नहीं करती रही, पीड़ित इंद्रेश्वर मिश्र पत्रकारिता से जुड़े रहे हैं। उन्होंने एसपी के जनता दरबार में फरियाद कर चुके हैं।