Wed. Mar 12th, 2025

 

apnibaat.org

नरकटियागंज : नरकटियागंज-सहोदरा मुख्य पथ में कुंडिलपुर गांव के पास बाइक से गिरने के क्रम में पिता पुत्र सहित दो बुरी तरह घायल हो गए हैं। घायलों में मानपुर थाना के चकरसन गांव निवासी 5 वर्षीय कीर्ति कुमार एवं 26 वर्षीय रूपेश महतो बताये गए हैं। उल्लेखनीय है कि एक बाइक पर सवार दोनों पिता पुत्र कुंडिलपुर गांव पहुंचे। लौटने के क्रम में कुंडिलपुर गांव के पास मुख्य मार्ग में उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल नरकटियागंज पहुंचाये गए, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद चिकित्सकों ने अच्छी चिकित्सा के लिए रूपेश महतो को जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply