Wed. Mar 12th, 2025

पानी भरे में गड्ढे डूबकर पांच वर्षीया रिमझिम की मौतबेतिया : बेतिया पुलिस अंतर्गत नवलपुर थाना क्षेत्र में सरकारी चापाकल के पास बने एक गहरे गड्ढे के पानी में डूबने से एक पांच वर्षीया बालिका की मौत हो गई है। उपर्युक्त घटना मंगलवार शाम की बताई गई है। मृत बालिका नवलपुर थाना क्षेत्र के प्रताप मुसहर गांव निवासी अशोक मांझी की पुत्री रिमझिम कुमारी (पांच वर्षीया) बताई गई है।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची नवलपुर थाना की पुलिस ने शव को अभिरक्षा में ले चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार रिमझिम कुमारी घर के बगल में स्थित सरकारी हैण्ड पंप (चापाकल) के पास (खुला सोख्ता) पानी ठहराव वाले गड्ढा के पास खेलने के क्रम में उसका पैर फिसल गया, जिससे पानी भरे गढ्ढे में डूब गई, रिमझिम जब वह अपने दरवाजे के आसपास नहीं दिखी तो उसके माता-पिता उसे ढूंढने निकले। चापाकल के पास खेल रहे गांव के अन्य बच्चों ने बताया कि अभी-अभी रिमझिम का पैर फिसल गया है और वह गड्ढे में भरे पानी में चली गई है। रिमझिम के परिवार के साथ-साथ गांव के अन्य लोगों के सहयोग से बच्ची को गड्ढे से बाहर निकाला गया। परंतु उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे। वह दो बहनों में बड़ी थी। अचानक हुई इस हादसे से उसके परिजनों को झकझोर कर रख दिया है। उसके ,लमाता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। वही इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अनुपम कुमार राय ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजी जाएगी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। संवाद प्रेषण तक शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजी गई ।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply