Sat. Dec 13th, 2025

लीनेस क्लब भिलाई सेक्टर तीन पुराना बीएसपी स्कूल स्थित फील परमार्थ फाउंडेशन में रह रहे बेसहारा लोगो के साथ वक्त बिताया। इन बुजुर्गो के साथ माता पिता दिवस के मौके पर सभी का आशीर्वाद लिया और सभी के बीच नाश्ता फल मिठाई बाटे। इनमे ज्यादातर बुजुर्ग हो चुके है। क्लब की सदस्यो को अपने बीच पाकर इन बुजुर्गो ने आभार जताया। लीनेस डाँ मंजु तिवारी ने बताया बुजुर्गो के लिए आने वाले समय में सेवा कार्य को और बढ़ाया जाएगा। आयोजन में राजश्री जैन माला पोपली, लता गायकवाड, नीता गुप्ता ,सुषमा गुप्ता, देवयानी चंद्राकर ,नीता उज्वला, मनमोहन कौर सहित अन्य ने सहयोग दिया।

 

Spread the love

Leave a Reply