
रिपोर्ट अनमोल कुमार
पटना: पटना के नजदीक मसौढ़ी में भीषण सड़क दुर्घटना में देर रात एक ट्रक और ऑटो में टक्कर हुई। उपर्युक्त दुर्मेंघटना में सात लोगों की मौत होने की खबर है। दुर्घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नूरा बाजार की बताई गई है। टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क के किनारे पानी भरे गड्डे में गिर गये है। मृतकों में पांच की पहचान कर ली गयी है। बताया गया है कि ट्रक का एक्सेल टूट गया, जिससे असंतुलित ट्रक ऑटो रिक्शा से जा टकराया। दुर्घटना में मृत सभी व्यक्ति व्यक्ति मसौढ़ी थाना क्षेत्र के डोरी पर गांव निवासी बताये जा रहे हैं। सभी दैनिक मजदूर बताए जा रहे हैं और देर रात मजदूरी कर अपने घर डोरी स्थित घर ऑटो रिक्शा से जाने के क्रम में, जैसे ही उनका ऑटो रिक्शा (टेंपो) कावर पुल के पास पहुंचा कि विपरीत दिशा से आते ट्रक ने उनको अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक और टेंपो दोनों सड़क किनारे पईन में पलट गये।
