Wed. Mar 12th, 2025

 

apnibaat.org

खूंटी(झारखंड) : एपीपी एग्रीगेट खूंटी के एक एकड में फैले में मशरूम उत्पादन केन्द्र का भ्रमण कर साहेबगंज झारखण्ड राज्य लेवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी की सैकड़ों महिलाएं काफी प्रसन्न और उत्साहित दिखीं। बनी झोपडपट्टी, सोलर एनर्जी, बैक्ट़ी, जलापूर्ति पाइप का लघु चलन्त गृह में मशरूम उत्पादन प्रविधि को देखकर भ्रमणकारी प्रतिभागी काफी प्रसन्न हुए। कृषि फर्म में उपस्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रांची से प्रशिक्षित कुशल एवं दक्ष प्रशिक्षिका ने मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण भी दिया।
तदोपरांत खूंटी-रांची रोड बिरहू मोड़ स्थित एपीपी मशरूम मार्ट और फूड सेन्टर का भ्रमण कराया गया, जहाँ एपीपी एग्रीगेट खूंटी के निदेशक, प्रभाकर कुमार ने मशरूम से निर्मित विविध उत्पादों मशरूम मडुआ लड्डू, मशरूम मेंथी लड्डू, मशरूम गोंद लड्डू, बड़ी, पापड, अचार, नमकीन ,मिक्चर, पेडा, बिस्कुट का विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि मूल्यसंवर्धक उत्पाद के माध्यम से अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मशरूम उत्पादन में कम पूंजी, कम जगह और कम मेहनत से अधिकाधिक लाभ अर्जित किया जा सकता हैं। इसके बाद प्रतिभागियों को भवानी नगर में एपीपी एग्रीगेट खूंटी के मुख्यालय का भ्रमण का भ्रमण कराया गया। वहाँ मशरूम बीज उत्पादन केन्द्र मे, बीओडी , एक्यूबेटर, ड़रायर आदि विविध यंत्रों के बारे में विस्तार से जानकारी, पूनम संगा ने दिया। इसके बाद उत्पाद प्रसंस्करण इकाई और पैकेजिंग इकाई का भ्रमण कराया गया, जिससेे भ्रमणकारी प्रतिभागी अत्यधिक प्रभावित और आश्यर्यचकित हुए।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply