भिलाई में अपने करीब 25 साल से बिछडे स्कूल के साथियो से मिलने अमेरिका दुबई और लंदन से बीएसपी सेक्टर दस स्कूल के 99 बैच के विधार्थी आपस में मिले। स्कूल में जाकर पुराने यादे ताजा की। एक दूसरे में आए परिवर्तन पर भी कमेंट्स किए। जो पुराने साथी किसी कारण नही आ पाए थे। उन्हे याद किया। एक दूसरे के परिवार के बारे में पूछा। जिन शिक्षको ने उन्हे पढ़ाया उनके बारे में जानकारियां ली। कार्यक्रम सेक्टर दस स्कूल मेें ही हुआ। यह 99 बैच केे छात्रो ने अपने समय के शिक्षको का सम्मान किया। उनसे जुडी कई दिलचस्प यादे ताजा की। पूर्व छात्रो ने अपने जीवन में स्कूल और शिक्षको के योगदान को गर्व के साथ साझा किया समारोह में हंसी मजाक डांस गेम्स और कहानियो का सिलसिला चलता रहा। इन खूबसूरत पलो ने सभी को उनकी सुनहरी यादोे से जोडा और जीवनभर के लिए नई यांदे संजोने का मौका दिया।