Wed. Mar 12th, 2025
आवासीय नेशनल पब्लिक स्कूल धर्मपुर साठी का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
apnibaat.org

पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज प्रखण्ड स्थित आवासीय नेशनल पब्लिक स्कूल धर्मपुर साठी का वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ। जिसके निदेशक नबी आलम ने कहा कि क्षेत्र की शांति व शिक्षाप्रिय जनता के सहयोग से देश के भविष्य को संवारने का दायित्व का निर्वहन हमारा विद्यालय प्रधानाध्यापक अख्तर हसन के माध्यम से करते आ रहे हैं। विद्यालय प्रबंधन ने वार्षिकोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

विद्यार्थियों ने नारी शिशा, बेरोजगारी, दहेज कुप्रथा, अत्याचार, व्यभिचार, दुराचार, भ्रष्टाचार और शिक्षा पर केंद्रित विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उन्होंने वर्तमान सामाजिक समस्याओं पर प्रखर विचार की अभिव्यक्ति व चित्रण प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों की प्रस्तुति पर माता-पिता, अभिभावक, शिक्षक, प्रबंधन समिति, अतिथिगण व दर्शक आत्म मुग्ध व भाव विभोर हो गए। उपर्युक्त वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि अहमद अली, प्रो. मो.रुकनुद्दीन, प्रो. देवेंद्र नाथ झा, सैयद ग़ौसुल आज़म एवं क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply