नंदनगढ़ परिसर स्थित राम-जानकी मंदिर के प्रांगण में युवा राजद लौरिया ने युवा चौपाल का आयोजन किया 

apnibaat.org
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत लौरिया युवा राजद के तत्वावधान में नंदनगढ़ परिसर स्थित राम-जानकी मंदिर के प्रांगण में युवा चौपाल का आयोजन किया गया। उपर्युक्त कार्यक्रम युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष राजु यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में युवा राजद के जिलाध्यक्ष संजय यादव, प्रदेश महासचिव मुकेश यादव, आलोक कुमार एवं रीतेश कुमार गोंड उपस्थित रहे। चौपाल में केन्द्र एवं राज्य सरकार के नीतीयो का विरोध किया गया। सरकारी कार्यालयों में ऑफिसरशाही की मनमानी, भ्रष्टाचार एवं गरीब विरोधी किसान विरोधी सरकार की नीतियों के विरुद्ध युवा राजद आयोजित पटना के मिलर हाई स्कूल में युवा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन को सफल बनाना है। जिसमें तेजस्वी यादव के हाथ को मजबूत करने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समीक्षा की गई तथा दल के पदाधिकारियों को जवाबदेही सौंपते हुए, अधिक से अधिक लोगों को पटना ले जाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में राजद के वरीय नेता मुंशी ठाकुर, डॉ देवीलाल यादव, रंभु प्रसाद यादव, योगेन्द्र यादव ने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में युवा राजद के राम बाबु यादव, मंतोष, शशि, अरबिंद गुप्ता, छठु यादव, रामसागर राम, फिरोज, सरफुद्दीन व अन्य शामिल रहे।

Post Views: 18