एपीपी मशरूम मार्ट सह फूड सेन्टर का उद्घाटन कार्यक्रम सम्पन्न
apnibaat.org
खूंटी। जिलान्तर्गत बिरहू मोड़ स्थित एपीपी एग्रीगेट खूंटी द्वारा संचालित मशरूम मार्ट सह फूड सेन्टर का उद्घाटन उपायुक्त, लोकेश मिश्रा ने फीता काट कर किया। उन्होंने मशरूम से निर्मित उत्पादों को देखकर एपीपी एग्रीगेट खूंटी की पहल के लिए काफी प्रशंसा किया । उन्होंने कहा कि मूल्यसंवर्धक उत्पाद से ग्रामीण महिलाएं न केवल आत्मनिर्भर बनेगी, बल्कि समृद्ध और खुशहाल भी बढ़ेगी। इस अवसर पर एपीपी एग्रीगेट खूंटी के निदेशक, प्रभाकर कुमार भी उपस्थित रहे। उद्घाटन के बाद उपायुक्त ने हुटार स्थित मशरूम उत्पादन केन्द्र का भ्रमण किया। तदोपरांत मशरूम बीज उत्पादन केन्द्र का निरीक्षण और लड्डू, पेडा, बिस्कुट, मिक्चर, नमकीन, पापड़, बड़ी, अचार, चाकलेट के पैकेज केन्द्र को देखकर आह्लादित हुए। संस्थान ने उन्हें अंगवस्त्र से सम्मानित किया। झारखंड के पारम्परिक रीति रिवाज के साथ लोटा – पानी और तिलक लगाकर कर सत्कार किया गया।