apnibaat.org
गया। मगध मेडिकल कॉलेज, गया के प्रिंसिपल डॉ राजेन्द्र प्रसाद को बनने पर इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) हाल के प्रांगण में शहर के लब्ध प्रतिष्ठित चिकित्सक उनके अभिनन्दन समारोह में उपस्थित हो कर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। आई एम ए से जुड़े चिकित्सकों ने डॉ राजेन्द्र प्रसाद को चिकित्सा जगत के विभूति की संज्ञा दी।
आजाद वेलफेयर सेन्टर के सचिव एवं गया के जाने माने हैम्योपैथिक चिकित्सक, डॉ, के के कमर ने कहा कि डॉ राजेन्द्र प्रसाद के मगध मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल बनने से अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ होगा। साथ ही सुदूर से आए निर्धन, लाचार और जरूरतमंदों मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध उपलब्ध कराया जाएगा।
मगध मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता अस्पताल के भ्रष्टाचार को मुक्त करना है। सुलभ व्यवस्था और सुविधाओं से परिपूर्ण होगा।