Wed. Mar 12th, 2025
बिहारी युवा एवं पलायन को मजबूर जनता की पुकार अगली बार जनसुराज सरकार : प्रदेश महासचिव
apnibaat.org
बिहार में जनसुराज पार्टी के प्रदेश महासचिव किशोर कुमार मुन्ना ने बुधवार को अगले सप्ताह 23, 24 फरवरी 2025 को संगठनात्मक मजबूती  तथा चुनावी तैयारी के समीक्षा के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का दो दिवसीय दौरा पश्चिम चम्पारण में हो रहा है। जनसुराज सूत्रों ने बताया कि 2 मार्च 2025 को जनसुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर पश्चिम चम्पारण में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, राजनीतिक विशेषज्ञों की माने तो बिहार विधान सभा चुनाव की घोषणा भी करेंगे। उपर्युक्त जानकारी जनसुराज के जिला मुख्य प्रवक्ता ई.सिकंदर चंद्रा ने दी। ई.सिकंदर चंद्रा ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में पश्चिम चम्पारण के सभी 9 विधान सभा क्षेत्र में पार्टी का प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा। किसी भी अन्य पार्टी के उम्मीदवार को बिहार की जनता वोट तीन ही मुद्दा शिक्षा, स्वस्थ तथा रोजगार पर करेंगे l जिला अध्यक्ष एजाज हुसैन तथा महासचिव सचिंद्र पाण्डेय ने कहा कि बिहार बिहार के जनता को भ्रष्ट सरकार से निजात दिलाने के का सबसे सुनहरा अवसर है।  इसलिए बिहार की जनता मौका को गवाना नहीं चाहेगी है। वरीय नेता अनील सिंह तथा कुंदन ने पाण्डेय संयुक्ततः कहा है कि वर्तमान सरकार अंग्रेजी सरकार जैसी पुलिसिया तंत्र तथा डंडा, तंत्र की सरकार बनकर रह गई है l बुधवार की बैठक में नरकटियागंज संगठन जिला के पदाधिकारियों में संगठन अध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद झुन्नू, युवा अध्यक्ष अभिजय सिंह, महासचिव शमशाद अली, महिला अध्यक्ष रीना देवी, कार्यालय प्रभारी दीपक गुप्ता तथा नगर अध्यक्ष गुलरेज शमीम के उपस्थित रहें।
इस संगठन जिला के सभी पदाधिकारियों ने सशक्त ढंग से एक स्वर में कहा कि क्षेत्र में जनसुराज का प्रत्याशी को निश्चित रुप से जीता कर भेजने का काम करेंगेl पश्चिम चम्पारण जिला के युवा नेताओं में गौरव मिश्रा, ओम ठाकुर, ई.धीरज तिवारी, नागमणि कुमार, किशोर कुशवाहा ने वर्तमान समय में बीपीएससी अभ्यर्थियों से अन्याय के प्रति आक्रोश व्यक्त किया। सरकार बीपीएससी के छात्रों में मांग नहीं मानती है, तो बिहार के युवा वर्तमान सरकार उखाड़ फेंकने के लिए संकल्पित हो चुके हैl महिला नेत्रियों में जिलाध्यक्ष मधु देवी, डा.अर्चना बाला, नीतू शाही, रश्मि राव ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार की बेटियों के साथ जिस प्रकार की दुर्व्यवहार नीतीश कुमार का रहे हैं। उससे स्पष्ट हो रहा है कि नीतीश कुमार की मानसिक स्थित अब पूरी तरह से बिगड़ चुकी है l जिला अभियान समिति के संयोजक कृष्ण बिंद,संगठन जिला संजयजक शंभू गुप्ता तथा कार्यालय प्रभारी अरविंद मिश्र ने स्पष्ट कहा कि जिस प्रकार से बिहार में सरकारी पदाधिकारी तथा अपराधी का तांडव आम जनता पर बढ़ा है। उससे साफ प्रतीत हो रहा है कि बिहार की आम जनता सुरक्षित नहीं है l आज की बैठक में विशिष्ट अतिथि जनसुराज समर्पित एम.ल.सी.अफाक अहमद,पश्चिम चम्पारण जिला प्रभारी डा.मंज़र नसीम, गोपालगंज जिला प्रभारी अब्बास अहमद,मोतिहारी जिला प्रभारी राघवेंद्र पाठक, प्रदेश सचिव नंदकिशोर कुशवाहा गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहें l
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply