Wed. Mar 12th, 2025

टैªफिक पुलिस नें सिविक सेंटर और सूर्यामाँल इलाके मे ंनो पार्किग में खडे वाहनो के पहिया में लाँक लगा दिया। दोनो इलाके का मिलाकर करीब 45 वाहनो के खिलाफ मोटर वीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की। उन गाडीयो की मालिको से जुर्माना वसूल करने के बाद गाडियो को छोड दिया गया डीएसपी सतानंद विंध्यराज ने बताया कि यातायात बाधित करने वाले नो पार्किग में खडे वाहनो की शिकायत मिली। एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर दो टीम गठित की गई और अभियान चलाकर ट्रैफिक पुलिस नें कार्रवाई शुरु की । सूर्यमाँल  चौक  और सिविक सेंटर एरिया में।

 

Spread the love

Leave a Reply