Wed. Oct 29th, 2025

शासकीय हाई स्कूल गनियारी रसमड़ा में विश्व पुस्तक दान दिवस प्रोग्राम का आयेजन किया गया । इस प्रोग्राम  में लेखक व व्याख्याता कैलाश बनवासी मुख्य अतिथि थे। उन्होने बच्चो के बीच अपनी स्वरचित पुस्तक कुकरा कथा कहानी का वाचन किया। उन्होने बच्चो को पुस्तको से मित्रता करने का आव्हान कर उसके महत्व को बताते हुए कहा कि किताबो को पढ़कर हीह म रामायण के पात्रो का सजीव चित्रण कर सकते हैं। किताबो से ही हमे पुरानी संस्कृति और सभ्यता का बोध होता है।

Spread the love

Leave a Reply