Wed. Mar 12th, 2025
जनता तक सरकार की योजनाएं पहुंचाने में आसानी, डीएम ने निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का औचक निरीक्षण किया
apnibaat.org
बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने ठकराहा प्रखंड अंतर्गत जागीरहां पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का औचक निरीक्षण किया और क्षेत्र के अभियंत्रण संगठन, बगहा के अभियंताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन बनाने का उद्देश्य है कि पंचायत स्तरीय सभी जनप्रतिनिधि और कर्मियों का कार्यालय एक छत के नीचे हो, जिससे जनता को सारी सुविधाएं एक जगह से ही मिले। इससे प्रखंड कार्यालय पर दबाव कम होगा और जनता को  क्षेत्रीय स्तर पर सरकार की योजनाएं का लाभ आसानी से प्राप्त होगा। पंचायत सरकार बन जाने के उपरांत लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। उन्हें कई सरकारी योजनाओं, कार्यक्रमों के लिए प्रखंड मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा। जिला पदाधिकारी ने एलएईओ के अभियंताओं को निर्देश दिया कि समय सीमा के अंदर पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। निर्माण कार्य मानक के अनुरुप गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराएं। निर्माण कार्य में गड़बड़ी होने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। एलएईओ के अभियंता ने बताया कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य लगभग 53 प्रतिशत पूर्ण करा लिया गया है। उपर्युक्त निर्माण कार्य अप्रैल 2025 तक निर्माण कार्य पूर्ण कराने के लिए मानक के अनुरुप कार्य कराया जा रहा है। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, विभागीय जाँच कुमार रवीन्द्र, अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा गौरव कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी सुजीत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी शाम्भवी श्रीवास्तव, सीओ सुमित कुमार राज, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी अविनाश सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व अभियंता उपस्थित रहे।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply