Wed. Mar 12th, 2025
 पूर्व अपहृत किशोरी मझौलिया थाना पहुँची,पुलिस ने न्यायालय को सौंपा
apnibaat.org
बेतिया: बेतिया पुलिस के मझौलिया थाना क्षेत्र से अपहृत किशोरी एक वर्ष बाद मझौलिया थाना पहुंची,पुलिस ने अपहृता को 164 के बयान के लिए न्यायालय के समक्ष उपस्थापित किया। उपर्युक्त जानकारी इंस्पेक्टर सह थानाध्य6क्ष विश्वमोहन चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि 14 फरवरी 2024 को गांव के लोगों के साथ मेला देखने गई, किशोरी का विवाह के लिए अपहरण कर लिया गया। जिसमे अपहृता की मां ने आवेदन देकर 6 व्यक्ति के विरुद्ध समझी षड्यंत्र अंतर्गत विवाह की नियत से अपहरण करने का काण्ड अंकित कराया, अपहृता गुरुवार को अकेले अपहृता थाना पहुचीं, जिसके बयान के लिए न्यायालय में पुलिस ने उपस्थापित किया है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply