apnibaat.org
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत चनपटिया थाना की पुलिस ने कैथवलिया-लोहियरिया पथ पर एक ऑटो रिक्शा से 63.39 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरोह में शामिल ऑटो रिक्शा चालक व एक अन्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चालक योगापट्टी थाना अंतर्गत जरलपुर डिही गांव का नेबुलाल चौधरी (22 वर्ष) व दूसरा व्यक्ति बेतिया मुफ्फसिल थाना के करनमेया लालगढ़ निवासी मिठू महतो (31 वर्ष) बताया गया है। सभी बरामद शराब उत्तरप्रदेश निर्मित बताए गए है। थानाध्यक्ष सम्राट सिंह के अनुसार ने दोनों व्यक्तियों को न्यायालय को सौंप दिया गया है। दोनों उत्तरप्रदेश से शराब की खेप लेकर लोहियरिया के रास्ते बेतिया जानेवाला के क्रम मे पुलिस ने गुप्त सूचना पर कैथवलिया चौक पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में शराब बरामद कर तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जब्त टेम्पू बीआर 22जीए-7841की तलाशी ली तो सीट के नीचे छुपाकर विदेशी शराब का कार्टून रखा पाया। बरामद शराब में एटपीएम फ्रूटी 180 एमएल का 323 पीस एवं रॉयल स्टेग के 750 एमएल का 7 पीस पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने बताया है कि जब्त टेम्पू का मालिक कौन है, इसकी पहचान की जा रही है। पुलिस बरामद शराब के आधार पर केस दर्ज कर शराब तस्करी के धंधे में जुड़े अन्य संलिप्तों की पहचान में जुटी है। छापामारी टीम में एसआई अरविन्द कुमार सिंह, शशिकांत दुबे, पप्पु कुमार यादव, एएसआई मिथलेश सिंह, बीरेंद्र कुमार राय समेत डायल-112 की टीम शामिल रहे।
Post Views: 26