रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के विरुद्ध बीईओ का पुतला शिक्षकों ने फूंका 

apnibaat.org
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज अनुमण्डल अंतर्गत लौरिया प्रखण्ड स्थित लौरिया बीआरसी भवन के मुख्य गेट पर प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी का पुतला दहन कर उनके विरुद्ध गगनभेदी नारे लगाए गए। बीआरसी लौरिया में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध शिक्षकों ने पुतला दहन किया। पूनम कुमारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लौरिया, बगहा 1 में पदस्थापित है और लौरिया का अतिरिक्त प्रभार उन्हें प्राप्त है। शिक्षक बताते हैं कि वे हमेशा गायब रहती है। वे कभी भी बीआरसी में नहीं रहती है, शिक्षक बगहा से लौरिया का चक्कर लगाते रह जाते है और उनके किसी भी तरह के समस्या का समाधान नहीं हो पाता है। शिक्षकों का कई मद का बकाया है, जिसका भुगतान नहीं किया जा रहा है, रिश्वत देने वाले शिक्षक का बकाया जिला में भेजा जाता है, नहीं देने वाले का बकाया का भुगतान नहीं हो पाता है। शिक्षकों का कहना है कि बीईओ के एक हस्ताक्षर का शुल्क दो हजार रुपये निर्धारित है, बगैर चढ़ावा के कोई काम नहीं होता है। विभागीय आदेश है कि किसी तरह का बकाया है तो बीईओ अविलंब जिला कार्यालय को भेजे, किन्तु बीईओ चढ़ावे का इंतजार करती रहती है। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों डीईओ बेतिया के आवास और ठिकानो पर छापामारी और करोड़ों रुपये बरामदगी के बाद अब बीईओ लौरिया की स्थिति भी वैसी ही बनी हुई है। विभाग का आदेश है कि किसी शिक्षक को कोई समस्या हो वो बीआरसी में आवेदन देंगे, बीईओ उसे अग्रसारित कर जिला में भेजेंगे। किंतु बीईओ बिना रिश्वत के आवेदन अग्रसारित नहीं करती है। आखिर किस परिस्थिति में कुछ शिक्षकों का बकाया जिला कार्यालय में चला जाता है और अन्य शिक्षकों का आवेदन जिला कार्यालय नहीं पहुँचता है। मातृत्वावकाश और चिकित्सावकाश बकाया भुगतान में बगैर रिश्वत लिए विपत्र नहीं भेजा जाता है। शिक्षकगण उनके भ्रष्टाचार से तंग है, शिक्षकों की मांग है कि ऐसी भ्रष्ट पदाधिकारी को स्थानांतरित किये जाये। पुतला दहन कार्यक्रम में शिक्षक नेता संतोष कुमार यादव, जीतेंद्र कुमार, पप्पू कुमार, उदय कुमार, विनय शंकर, रहमत अली, अभिनव कुमार, रंजीत कुमार, श्याम कुशवाहा, राजन कुमार, ललन कुमार, विनोद कुमार, जावेद बसर, सोनू कुमार, चंद्रभूषण दुबे, लोकेश सिंह, शैलेश सिंह, दशरथ प्रसाद, अशोक कुमार, अनील द्विवेदी, रघुनंदन कुमार, राजन साह, कृष्ण मुरारी सिंह, विनोद कुमार, नागेन्द्र कुमार, रम्भू प्रसाद, ओमप्रकाश कुमार, राजा महतो, अख़लाकुल रहमान, अरविंद कुमार, विकास कुमार, राजकिशोर कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक शामिल रहे। इस सम्बंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पुनम कुमारी के सेलफोन नंबर पर संपर्क करने पर संपर्क नहीं हो सका है।
Post Views: 43