Wed. Mar 12th, 2025
“मीडिया समाज का पथ प्रदर्शक है”: एडवोकेट पी.आई. शाह पोट्टी
apnibaat.org
 कोट्टाराक्कारा:  “पत्रकार व पत्रकारिता समाज का मार्ग दर्शक हैं”। समाज को सही दिशा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सरकार को पत्रकारों की आवश्यक सुरक्षा सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध होना चाहिए। उपर्युक्त विचार कोट्टाराक्कारा प्रेस क्लब में पत्रकारों के राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन, इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (आईएफडब्ल्यूजे) के राज्य स्तरीय सदस्यता अभियान का उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए, पूर्व विधायक एडवोकेट पी. आई. शाह पोट्टी ने व्यक्त किया।
उन्होंने पत्रकारों को पूर्व में प्राप्त सभी विशेषाधिकारों को पुनः बहाल करने की मांग भी किया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के उपाध्यक्ष चेम्बा कस्सेरी चंद्रबाबू ने किया।  कार्यकारी अध्यक्ष ए. पी. जी. नान कवरिंग गैमन मुख्य भाषण दिया।  राजेश वी. पिल्लई, कुरिपुझा शाह नवाज, कोट्टायम पद्मकुमार और मनियार विजयन ने बात की। ए.पी. पदाधिकारी के रुप में जीनान (अध्यक्ष), चेम्बाकस्सेरी चंद्रबाबू (उपाध्यक्ष), शेमिर पेरुमट्टम (महासचिव), ए. अबू बकर (कोषाध्यक्ष), बादुशा थेक्कन स्टार (सचिव), राजन वी. पोझियुर, निबिन, पोली वडक्कन और मेह हमुदा को भी कार्यकारी समिति के सदस्य के रुप में चुना गया।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply