समस्याएं तो रहेगी समस्याओ को मिटाया नहीं जा सकता लेकिन उनको निष्क्रिय किया जा सकता हैं। जैसे बम गिरा हुआ हैं, हम उसको निष्क्रिय कर सकते हैं ताकि वह किसी का नुकसान ना करे। अपनी समस्याओ को भी निष्क्रिय कर दो वे आपका कुछ बिगाड न सकें जहां पडी हैं वहां पडी रहे बल्कि वह आपकी सहयोगी बन जाएं आपका मनोबल बढ़ाये आपमें आगे बढ़ने की एक प्रचंड चेतना पैदा करे। आपके भीतर जो रुकावटे थी उनको खत्म कर दे। समस्या को याद करते ही आपके मन में आए कि संसार तो समस्या रचने में माहिर हैं, तो क्या मै भी संसार के बहाव में बह जाऊ वह रचना करे और मै उन समस्याओं में डूब जाऊं नही संसार समस्याएं रचे और मै छलांग लगा करके उनको पार कर जाऊ इसी में मेरी महिमा है। समस्या आई हैं तो जाएगी जरुर उसमे रचना की शक्ति है। तो मुझे में मिटाने की भी शक्ति है।