Wed. Mar 12th, 2025
apnibaat.org
बिहार के बेतिया पुलिस अंतर्गत बैरिया थाना क्षेत्र के पंचगछिया चौक के पास गुरुवार सायं 5:30 बजे बाइक सवार दो नकाबपोश लूटेरों ने एचडीएफसी बैंक की महिला सीएसपीकर्मी से ₹500000(पाँच लाख रुपये) की लूट लिया। बैंक की सीएसपीकर्मी ने रंजीता देवी ने बताया कि एक झोला में रुपये लेकर स्कूटी से एक अन्य महिला के साथ ननद के घर जाने के क्रम में बैरिया थाना क्षेत्र के पंचगछिया चौक के पास नकाबपोश बाइक सवार दो लूटेरों ने पहले थप्पड़ चलाया, उसके बाद (लात) पैर मारकर स्कूटी को गड्ढे में धकेल दिया।  लूटेरों में एक बाइक चलाता रहा जबकि पीछे बैठा दूसरा नकाबपोश लूटेरा नीला रंग का जैकेट पहने हुए था उसने बैग में रखे पाँच लाख रुपये झोला समेत लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य कुमार सुमन ने तुरंत घटनास्थल की जांच किया और लूट की घटना के उद्भेदन व लूटेरों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 रजनीश प्रियदर्शी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन कर अनुसंधान कर रहे हैं। लूट की घटना में शामिल लूटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक बेतिया ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।
लूट की घटना पुलिस के लिए चुनौती
बैरिया थाना क्षेत्र के पंचगछिया के पास ₹500000 की लूट की घटना बेतिया  पुलिस के लिए चुनौती बना है। लूट की उपर्युक्त घटना बता रही है कि लूटेरे फिर से सिर उठाने लगे हैं। परंतु जानकारो का कहना है कि वर्तमान एसपी डॉ शौर्य कुमार सुमन के समय में संभव नहीं है, कि लूटेरे कितने शातिर क्यों नहीं हो अधिक दिन सलाखों से बाहर नहीं रह सकेंगे,उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैरिया थाना क्षेत्र में गस्ती का कार्य तो हो रहे हैं किन्तु उसकी रफ़्तार अपेक्षाकृत कम अवश्य है। बैरिया थाना पुलिस की जागरुकता पर लूट की घटना प्रश्न अवश्य उठा देता है। यह घटना बता रही है कि बैरिया थाना की पुलिस पहले से जागरुक होती तो लूटेरों के हौसले इतने बुलंद नहीं होते, इतनी बड़ी लूट की घटना को अंजाम नहीं दे पाते, उपर्युक्त घटना के बाद चर्चा का बाजार गर्म है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply