Wed. Mar 12th, 2025
apnibaat.org
बिहार में शराबबंदी को धत्ता बताते हुए, शराबी पति से तंग पत्नी ने पति को पुलिस के हवाले करने का कार्य किया है। घटना रामनगर थाना क्षेत्र के बेला गोला की बताई गई है। उन्होंने शराबी पति पर कार्रवाई के लिए पुलिस की 112 की टीम को बुलाकर सौंप दिया। बेलागोला हरिनगर निवासी साधु गिरी गुरुवार की रात शराब के नशे में धुत घर पहुंच कर हुड़दंग मचाते हुए, घर में तोड़फोड़ करने लगा, तंग पत्नी ममता देवी के मना करने पर वह कुछ नहीं सूना उससे मारपीट करने लगा। मारपीट से परेशान ममता देवी ने इसकी सूचना 112 को दी। जिसके बाद पहुंची पुलिस की टीम ने उसको गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि इस सम्बंध में ममता देवी की शिकायत पर काण्ड अंकित कर शराबी पति को न्यायालय को सौंप दिया गया। पुलिस की जाँच में उसके शराब पीने की पुष्टि हुई है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply