भिलाई में बंगाली समाज ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128 वी जयंती के उपलक्ष्य पर प्रभात फेरी निकाली। जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग सहित स्कूल के बच्चे शामिल हुए। राजदीप सेन ने बताया कि 23 जनवरी को भिलाई बंगाली समाज ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बीएसपी आदर्श स्कूल सेक्टर 7 से प्रभात फेरी निकाली गई। जहां मिलन संघ सेक्टर 1 के पदाधिकारियों द्वारा सभी का स्वागत किया गया। प्रभात फेरी के दौरान भारत माता की जय नेताजी अमर रहे के नारे लगाए गए। इस दौरान रिसाली नगर निगम के पार्षद अनुप डे सहित अन्य लोग मौजूद थे।