भिलाई सेन कल्याण समिति द्वारा नंद भवन जवाहर नगर भिलाई में पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य रुप से विधायक रिकेश सेन भाई मौजूद थे। उन्होने संत शिरोमणि सेन महाराज की पूजा की। विधायक ने काव्य शर्मा को बेस्ट एकटिंग के लिए सराहा तथा समाज को एक और सदा मिलजुलकर रहने की सलाह दी और बच्चे अच्छा शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़ने कहा। आगे उन्होने कहा कि समाज भी आगे बढ़ रहा है। मै समाज के साथ सदा खड़ा हूं महिलाओ की समाज में भागीदारी से हुई कार्यक्रम में आगे बच्चों को पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर अध्यक्ष दिलीप ठाकुर उदयमानकर नीरज श्रीवास आदि मौजूद रहे।