Thu. Feb 6th, 2025

भिलाई शुकराना महिला सेवा समिति ने शासकीय उमा विद्यालय कृष्णा नगर सुपेला में वाँटर कूलर सेवा कार्य के रुप में दान किया। जिससे यहां के बच्चो कर ठंडा पानी पीने के लिए स्कूल के बाहर न जाना पडे। स्कूल की प्राचार्य शुभ्रा भटटचार्य शिक्षक स्टाँफ व बच्चों ने वाँटर कूलर प्राप्त कर समिति के प्रति आभार प्रकट किया। संस्था की ओर से प्रमुख रुप से रीटा कुखरानिया बलविंदर कौर नगीना यादव शामिल थे।

Spread the love

Leave a Reply