बेतिया: बेतिया पुलिस अंतर्गत योगापट्टी थाना की पुलिस ने एक किशोरी बरामद किया। इस बावत बताया बताया गया है कि 04 फरवरी 2025 को रात लगभग 12:00 बजे योगापट्टी थाना की गस्ती पदाधिकारी को योगापट्टी थाना क्षेत्र के नवगावां में एक 15/16 वर्षीया किशोरी को घूमते हुए देखा। गश्ति पदाधिकारी की पूछताछ पर कुछ संदेह उत्पन्न हुआ। इसलिए उसे थाना पर लाया गया, जहां योगापट्टी एवं महिला थानाध्यक्ष ने गहन पूछताछ कर सत्यापन किया।पूछताछ एवं सत्यापन से ज्ञात हुआ कि किशोरी विगत 10 दिन से योगापट्टी थाना क्षेत्र के दो व्यक्ति के पास अलग अलग समय में रही है। पूछताछ में बताया कि उसमें से एक व्यक्ति द्वारा छेड़छाड़ किया गया है तथा दूसरे ने बलात्कार किया है। किशोरी छपरा के रिवीलगंज थाना क्षेत्र में है। वह कुछ दिन मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में रही है। वहां से बेतिया बस स्टैंड आई जहां उसे योगापट्टी थाना के उक्त व्यक्ति ने मच्छरगावां स्थित घट लाया। उपर्युक्त घटना में शामिल योगापट्टी क्षेत्र के सुनील कुमार एवं दिनेश कुमार को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। महिला थाना की पुलिस काण्ड अंकित कर अग्रेत्तर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।