Wed. Feb 5th, 2025

फेयरवेल विकृति, समावर्तन संस्कार संस्कृति है

आर्य सागर तिलपता

apnibaat.org

नोएडा: केसी इंटरनेशनल स्कूल जलपुरा ग्रेटर नोएडा वेस्ट में संस्कृत व हिंदी के शिक्षक बृजेश शास्त्री ने 16 संस्कारों की वैदिक संस्कृति के एक मुख्य संस्कार जहां ब्रह्मचारी व ब्रह्मचारिणी विद्या अर्जित कर गुरुकुल से विदाई लेते हैं। वैदिक परंपरा में उस संस्कार को समावर्तन संस्कार कहा जाता है।

गुरुकुल शिक्षण परंपरा के नष्ट होने से उपर्युक्त संस्कार भी लुप्त प्राय हो रहा है, लेकिन जहां चाह वहां राह लोकोक्ति को चरितार्थ किया है के सी इंटरनेशनल स्कूल जलपुरा ग्रेटर नोएडा ने। जहां इच्छा शक्ति होती है तो वहां प्रगति का मार्ग प्रशस्त हो जाता है। वर्तमान आधुनिक स्कूल कॉलेज में यदि स्वयं संस्कृति संस्कारों के प्रति निष्ठा हो तो कोई बाधा आड़े नहीं आती। ऐसा ही अनूठा संस्कृतिक , आचार्य बृजेश शास्त्री ने केसी इंटरनेशनल स्कूल जलपुरा में किया। सूत्र बताते हैं कि 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं, जिनकी स्कूली शिक्षा पूरी हो गई है या होगी भावी बोर्ड परीक्षाओं के उपरांत वे विश्वविद्यालीय कॉलेज की शिक्षा में प्रवेश करेंगे। के सी इंटरनेशनल स्कूल जलपुरा ग्रेटर नोएडा ने स्कूल प्रबंधन स्तर से समावर्तन संस्कार(विदाई कार्यक्रम) सम्पन्न कराया। उल्लेखनीय है कि स्कूलों में फेयरवेल पार्टी आयोजित की जाती है, शोर शराबा होता है, लेकिन समापवर्तन संस्कार में गुरु अपने छात्र-छात्राओं को भावी जीवन की पारिवारिक सामाजिक चुनौतियां दायित्वों के प्रति सजग रहने का पाठ पढ़ाते हैं, गुरुकुल के कुल से जो सीखा है, उसमें वृद्धि व समाज राष्ट्र को कैसे समृद्ध संस्कारी बनाया जा सकता है। इन सभी चीजों पर सूक्ष्म उपदेश से अपने छात्र-छात्राओं को उपदेशित करते है।

उन्होने केसी इंटरनेशनल स्कूल में फेयरवेल पार्टी जैसी आधुनिक विकृति के स्थान पर प्राचीन समापवर्तन संस्कार का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने गुरुजन के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन यज्ञ किया। जिसमें कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह, प्रबंधक नरेंद्र सिंह, बृजेश शास्त्री व समस्त कर्मी व विद्यार्थी शामिल हुए।

उन्होंने जनपद में संचालित आर्य शैक्षणिक संस्थाओं या उन सभी संस्थाओं से अनुरोध किया है कि जो वैदिक संस्कृति मूल्य ऋषि संस्कृति के प्रति निष्ठा श्रद्धा रखते हैं।  अपने विद्यालयों कॉलेज में ऐसे ही भव्य सामूहिक समावर्तन संस्कार का आयोजन करे। छात्रों से जो गुरु दक्षिणा मिले ऋतु अनुकूल बसंत के वसंत ऋतु में विशेष यज्ञोत्सव आआयोजित किए जाने चाहिए। बृजेश शास्त्री ने केसी इंटरनेशनल स्कूल के समस्त शैक्षणिक स्टाफ स्कूल के प्रबंधक निदेशक सभी को शुभकामना  दिया ।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply