पुलिस अभिरक्षा में मृत शराबी के साथ बर्बरता का साक्ष्य नहीं : डॉ शौर्य कुमार सुमन

apnibaat.org
पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस के एसपी डॉ शौर्य कुमार सुमन ने कंगली थाना में पत्रकारों को बताया कि पुलिस हिरासत में बढ़ई रमेश शर्मा (35 वर्ष) की मौत पुलिस बर्बरता का कोई साक्ष्य नहीं है। पुलिस अभिरक्षा में रमेश शर्मा की मौत की खबर पर बुधवार 22 जनवरी 2025 को एसपी डाॅ.शौर्य कुमार सुमन ने कंगली थाना पहुंच उसकी जांच किया है। मिली जानकारी के अनुसार एसपी डाॅ.शौर्य कुमार सुमन ने कंगली थाना में पहुंचकर मसवास पंचायत के मुखिया हरेन्द्र दास, कठिया-मठिया पंचायत के मुखिया पति तबरेज आलम, पूर्व पैक्स अध्यक्ष कृतनारायण सिंह व शर्मा पटेल से घटना की जानकारी लिया है। कंगली थानाध्यक्ष कफील अजहर पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने मृतक की बर्बरता पूर्वक पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष कफिल अजहर पर लगे आरोपों की जांच करने पहुंचे, एसपी ने लोगों से गहन पूछताछ किया है। एसपी डॉ सुमन से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि ऐसी घटना दोबारा नहीं हो, इस दिशा में कदम उठाये जाएंगे। इस घटना की निष्पक्ष जांच को लेकर एक कमिटी बनाई गई है। नरकटियागंज के एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह उपर्युक्त मामला की जांच कर प्रतिवेदन सौंपेंगे। घटना में थानाध्यक्ष कफील अजहर की क्या गतिविधि है, उसकी जांच की जा रही है। मृत युवक मंगलवार की सुबह में बीमार हुआ, उसकी स्थिति दयनीय होती चली गई। जिसके बाद उसे अस्पताल भेजा गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सीमा क्षेत्र से शराब के नशा में तीन लोगों को गिरफ्तार किया और अपने कब्जा में लिया। जिसमें भेडिहरवा गांव के रमेश शर्मा में अल्कोहल का कॉंसट्रेशन अधिक बताया गया। मृतक का पोस्टमार्टम कराकर उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट व नरकटियागंज के एसडीपीओ के जांच प्रतिवेदन उपरांत कार्रवाई की जायेगी। जांच निष्पक्ष जांच को निर्देशित दिया गया है। अभी तक प्राप्त जांच में वैसी कोई बात सामने नहीं आई है, जिसमें पुलिस ने गिरफ्तार मृत शराबी के साथ किसी तरह की बर्बरता पूर्वक कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक ने थाना के हाजत व सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का सूक्ष्म अवलोकन किया। उल्लेखनीय है कि कंगली थाना की पुलिस सोमवार की शाम सीमावर्ती गांव सिधवलिया के पास से शराब के नशा में धूत भेडिहरवा निवासी रमेश शर्मा, वसंतपुर गांव निवासी राजकुमार पटेल व मुन्ना पटेल को गिरफ्तार किया। तीनों को रात में थाना हाजत में रखा गया। मंगलवार की सुबह रमेश शर्मा की अचानक तबीयत बिगड़ गई। पुलिस इलाज के लिए सीएचसी,
सिकटा ले गई। परंतु स्थिति दयनीय होती चली गई। स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया । अस्पताल जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गई।माले नेता सह विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता व स्थानीय प्रबुद्ध लोगों की पहल पर मामला शान्त हुआ। उसके बाद उसके शव का अंतिम संस्कार किया गया।
Post Views: 84