Tue. Jan 21st, 2025
बेतिया : बेतिया पुलिस अंतर्गत शनिचरी थानाध्यक्ष ने गुप्त सूचना पर एक व्यक्ति को गोरा गांव से बहुआरवा जाने के क्रम में गिरफ्तार किया। विगत संध्या 7.15 बजे मिली सूचना पर सक्रिय शनिचरी थाना की पुलिस ने थानाध्यक्ष के नेतृत्व में बहुअरवा जाने वाले व्यक्ति को रोककर तलाशी लिया। उस क्रम में उस व्यक्ति के पास 10 पीस 8 पीएम गोल्ड शराब, एक लोडेड देशी कट्टा तथा पैकेट से एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस के अनुसार मामला में शनिचरी थाना की पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारव्यक्ति ओशियर आलम उम्र 36 वर्ष पिता रफीक मियाँ, बहुअरवा वार्ड न. 09 थाना शनिचरी जिला पश्चिम चम्पारण बेतिया का निवासी है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply