Sat. Aug 2nd, 2025
शीतलहर का प्रकोप से जिला के अन्य गांव भी प्रभावित
apnibaat.org
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत लौरिया प्रखण्ड के मठिया पंचायत में लगभग आधा दर्जन के संदिग्ध मौत के  बाद जिला प्रशासन सकते में है। जिला प्रशासन ने पत्रकारों व मीडिया को आड़े हाथों लेते हुए, संदिग्ध मौत को निराधार बता दिया। बावजूद इसके मंगलवार को मठिया गांव में स्वास्थ्य विभाग की दस सदस्यीय चिकित्सकों की टीम गांव में स्वास्थ्य जांच कर रही है। चिकित्सकों ने ग्रामीणों को जांच कर सम्बंधित दवा उपलब्ध कराया। स्वास्थ्य विभाग की टीम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अस्पताल प्रबंधक राहुल कुमार एवं चिकित्सकीय कर्मी शामिल रहे। ग्रामीणो को रक्तचाप सहित अन्य आवश्यक जांच कर परामर्श व दवा दिया गया। प्रबुद्धजनों ने कहा है कि जिला के अन्य गाँव भी ठंढ के प्रकोप से प्रभावित हैं। लेकिन वहां जिला प्रशासन का कोई पदाधिकारी व स्वास्थ्य विभाग का कर्मी जांच करने नहीं पहुंचे हैं।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply