बेतिया : चम्पारण प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हरिकिशोर राय ने बगहा में नियुक्त एक डीएसपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार का मामला अंकित करने का निर्देश दिया है। बगहा के ट्रैफिक डीएसपी दिलीप कुमार पर यूपी से आने वाली ट्रकों से रुपए वसूलने का आरोप उपरांत डीआईजी चम्पारण रेंज हरि किशोर राय ने जांच का आदेश दिया। डीआईजी हरिकिशोर राय ने जांच प्रतिवेदन में अवैध वसूली का मामला सत्य पाया। तत्पश्चात डीआईजी हरिकिशोर राय ने कड़ा कदम उठाते हुए, आरोपी डीएसपी के विरुद्ध काण्ड अंकित करने का निर्देश दिया। डीआईजी हरिकिशोर राय के निर्देश उपरांत यातायात पुलिस उप अधीक्षक दिलीप कुमार व तीन बिचौलियों के विरुद्ध काण्ड अंकित कर लिया गया है। बिहार का पुलिस महानिदेशक विनय कुमार के बनते हीं पुलिस विभाग सक्रिय दिख रहा है। सोमवार को गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना में 11 पुलिसकर्मियों के विरुद्ध काण्ड अंकित किया गया। उपर्युक्त कार्रवाई एसपी के निर्देश पर की गई है। आरोप है कि उन पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने पूर्व मामलों का विधिवत प्रभार नहीं सौंपा। कुचायकोट थाना की घटना के पश्चात 24 घंटे भी नहीं बीते कि बगहा के यातायात पुलिस उप अधीक्षक के विरुद्ध काण्ड अंकित कर लिया गया है।