Thu. Mar 13th, 2025

एस एन शयाम/अनमोल कुमार

apnibaat.org

पटना। सद्बुद्धि और सत्कर्म के द्वारा ही विश्व में शांति की स्थापना की जा सकती है। शिव बाबा शांति का संदेश मानव जीवन को सार्थक बनाने का प्रकाश स्तंभ है। पटना की मेयर सीता साहू का कहना है कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शिव बाबा के शांति संदेश को घर-घर जन जन पहुंचने का संकल्प लेकर शांति दूत का काम करता है। उपर्युक्त विचार मेयर सीता साहू पटना सिटी के पटन देवी गली स्थित ओम शांति सेंटर में प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के 56 में पुण्यतिथि पर विश्व शांति दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया। इस अवसर पर इस केंद्र में प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के नवनिर्मित प्रतिमा का अनावरण भी किया गया। मेयर ने कहा कि शिव बाबा सबको शांति के मार्ग पर चलने को प्रेरित करते हैं, जिससे मानव जीवन में आने वाली सांसारिक संकटो का धैर्य पूर्वक सामना किया जा सके।

इस अवसर पर इस केंद्र की संचालिका बीके रानी ने मेयर सीता साहू को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। बी के रानी ने बताया कि शिव बाबा कि यह प्रतिमा पूरे बिहार में अद्वितीय है। समारोह में लगभग 400 बीके भाई बहन शामिल हुए।। केंद्र के सेवादार बीके चंचल ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply