केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह व सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने प्रयागराज के पवित्र संगम में महाकुम्भ 2025 पर आस्था की डुबकी लगाया
apnibaat.org
प्रयागराज : गंगा-यमुना-सरस्वती संगम तट पर प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में के दृष्टिगत भारतीय सांस्कृतिक व सनातनी परम्परा का प्रतीक महाकुम्भ का आयोजित है। भारतीय सांस्कृतिक धरोहर तीर्थराज प्रयाग के महाकुम्भ में देश विदेश के सनातनी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। उसी क्रम में भारत के केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को प्रयाग राज पहुंचे। बमरौली हवाई अड्डा पर उनका स्वागत विधायक सह मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने किया। राजनाथ सिंह के साथ राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी प्रयागराज संगम महाकुंभ स्नान के लिए पहुंचे। प्रयागराज पहुंच कर रक्षा मंत्री ने सबसे पहले गंगा, यमुना, सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम में महाकुम्भ स्नान किया। उन्होंने संगम तट से अक्षयवट, पातालपुरी और बड़े हनुमान का दर्शन किया। तत्पश्चात उन्होंने महाकुम्भ की विभिन्न व्यवस्था का अवलोकन किया। लिया। महाकुंभ के दिव्य अवसर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राज्य सभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने पवित्र संगम में महाकुम्भ स्नान किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, “मैं इसे अपना सौभाग्य मानता हूं कि आज प्रयागराज, संगम में स्नान किया। प्रयागराज के संगम में 12 वर्ष पर एक बार आयोजित होने वाला महाकुम्भ स्नान भारतीय सांस्कृतिक, बौद्धिक, आध्यात्मिक, सामाजिक, धार्मिक परम्परा का प्रतीक है।