Wed. Feb 5th, 2025

मोहन नगर थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आदित्य नगर दुर्ग निवासी पति पत्नी विनय कुमार मुखर्जी उम्र करीब 54 साल और उसकी पत्नी शुभ्रा मुखर्जी 50 साल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि पडोसी नीती मौर्य ने घर के सामने कचरा फेंकने से मना किया तो मुखर्जी दंपती उसे धमकाना शुरु कर दिया। नीता ने उसके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करा दी। मुखर्जी दंपती को इस बात का पता चला तो रिपोर्ट वापस लेने फिर नीता को धमकाने लगे। नीता जब दुबारा उसकी शिकायत करने पहुची तो पुलिस ने केस दर्ज करने से मना कर दिया। अब कोर्ट के आदेश पर मुखर्जी दपंती के खिलाफ धारा 294,427,34 के तहत फिर अपराध पंजीबंद्ध हुआ है। प्रकरण में आदित्य नगर दुर्ग निवासी नीता मौर्य ने कोर्ट में परिवाद दायर किया। प्रार्थिया के मुताबिक मुखर्जी ने उसके घर के पीछे दरवाजे के सामने वाली सडक पर ईट का घेरा कर कचरा डालना शुरु कर दिया। विरोध करने पर मुखर्जी दंपती ने उसके साथ अभद्रता की 6 सितंबर 2022 को मोहन नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। इससे पहले एसडीएम दुर्ग कोर्ट ने भी प्रकरण में आदेश पारित किया, जिसमें दंपती को एक सप्ताह के भीतर मार्ग पर किए निर्माण को हटाने का आदेश दिया लेकिन पुलिस व पडोसी दोनो ने आदेश नही माना।

Spread the love

Leave a Reply