गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होगें स्वच्छता मित्र : डॉ कमर
रिपोर्ट अनमोल कुमार
गया। आजाद बेलफेयर सेन्टर गया के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित होगे स्वच्छताकर्मी इस आशय की जानकारी देते हुए जाने माने प्रख्यात हैम्योपैथिक चिकित्सक एवं आजाद बेलफेयर सेन्टर गया के सचिव, डा, के, के, कमर ने कहा कि स्वच्छता कोई काम नहीं बल्कि सेवा है।
उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुन्दर रखने के लिए गया नगर निगम के सफाईकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान है। हमें उनका सहयोग करना चाहिए क्योंकि वह कोई और नहीं, हमारे स्वच्छता मित्र हैं। कहा भी गया है कि स्वच्छता में ईश्वर का बास होता है। हर किसी को स्वच्छता अभियान में सहयोग करने की आवश्यकता है।
डा, कमर ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर सम्मानित सफाईकर्मियों को सम्मान के साथ कडाके की ठण्ड को देखते हुए कम्बल भी वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर 5 और 6 के सफाई को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।