apnibaat.org/APNI BAT
नरकटियागंज : नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र की विधायक रश्मि वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र में नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग को लेकर नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रधान कार्यालय पटना पहुंची। विधायक रश्मि वर्मा ने पटना स्थित प्रधान कार्यालय में क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति व सेवा में बाधा सम्बंधित समस्या से अवगत कराया। विधायक रश्मि वर्मा ने बताया कि नरकटियागंज टाउन फीडर व ग्रामीण फीडर में नियमित विद्युत आपूर्ति से विधानसभा क्षेत्र के लोगों की परेशानी बढ़ गई है। उन्होंने यह भी कहा कि विद्युत अधिभार का अग्रिम भुगतान प्राप्त करने के बाद भी उपभोक्ता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण व शहरी फीडर में विगत 4-5 दिनों से विद्युत आपूर्ति में नियमित कटौती की जा रही है। जिसके परिणाम स्वरुप कड़ाके की ठंढी और शीतलहर में लोगों को सर्वाधिक परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि सम्बंधित विभाग के वरीय पदाधिकारी से नियमित विद्युत आपूर्ति करने को कहा हैं। उन्होंने बताया कि नियमित विद्युत आपूर्ति बहाल की जाए अन्यथा विधानसभा के पटल पर एनबीपीडीसीएल की कारगुज़ारी का मामला रखेंगी। उल्लेखनीय है कि नरकटियागंज ग्रामीण व टाउन फीडर, हरदिया, शिकारपुर, हरदीटेढा, मलदहिया एवं साठी फीडर में 5 दिनों से सुबह के समय तीन से चार घंटा विद्युत आपूर्ति बंद रही है। जिसके कारण उपभोक्ताओं परेशानी उठानी पड़ रही है।
Post Views: 27