
apnibaat.org
बेतिया : पश्चिम चम्पारण लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री के आगमन के बाद सबसे बड़ा ऐतिहासिक दिन है। उपर्युक्त विचार डॉ संजय जायसवाल सांसद पश्चिम चम्पारण और कुंदन कृष्ण नेता भाजपा ने संयुक्त रुप से संवाददाता सम्मेलन के दौरान व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बिहार कैबिनेट ने सात प्रमुख निर्णय किया है। बेतिया के बरवत सेना से लेकर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज तक एक तीन लेने की सड़क बनेगी। जिससे भविष्य में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज जाने वाले रोगी और मीना बाजार जाने वाले ग्राहकों के लिए चौड़ी सड़क हो जाएगी। उपर्युक्त मार्ग में जाम नहीं लगेगा और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के साथ मीना बाजार भी तरक्की के नए आयाम छूयेगा। चनपटिया स्टार्टअप जोन के 29 एकड जमीन टेक्सटाइल एवं लेदर पार्क के लिए चिन्हित कर पूर्ण रुप से उद्द्योग विभाग को दे दिया गया है। मझौलिया के सेनुवरिया में 132 केवीए का एक नया ग्रिड बनेगा जिससे बेतिया सबडिवीजन की भविष्य में होने वाली बिजली की आवश्यकता और भविष्य में लगने वाले उद्योगों को कभी बिजली की कमी नहीं होगी। रक्सौल और मझौलिया मिलकर इसके लिए 148 करोड रुपए दिये गए हैं। गन्ना किसानों को भी बिहार सरकार अलग से ₹10 प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि देगी। उन्होंने बताया कि रक्सौल हवाई अड्डे के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 207 करोड रुपए जमीन अधिग्रहण के लिए कैबिनेट में पास कर दिया है। इससे रक्सौल एयरपोर्ट बनने के सभी बाधाएं खत्म हो गई हैं। जल संसाधन समिति के अध्यक्ष रहते हुए, उन्होंने नमामि गंगे योजना के अंतर्गत केंद्र से 66 करोड़ 17 लाख रुपए रक्सौल नगर के नालियों के प्रबंधन एवं एसटीपी प्लांट के लिए अनुशंसा किया, यह 100% केंद्र की प्रायोजित योजना को भी बिहार सरकार ने मंजुरी दे दिया। रक्सौल में 132 केवीए का एक नया ग्रिड बनेगा जिससे रक्सौल सबडिवीजन की भविष्य में होने वाली बिजली की आवश्यकता और भविष्य में लगने वाले उद्योगों को भी बिजली की कमी नहीं होगी। रक्सौल और मझौलिया मिलकर इसके लिए 148 करोड रुपए दिए गये हैं।
Post Views: 137