Wed. Jul 30th, 2025

प्लास्टिक के दुष्प्रभाव जागरुकता, जूट झोला वितरण कार्यक्रम

अनमोल कुमार/apnibaat.org

पटना। रोटरी क्लब, कंकडबाग ने प्लास्टिक के दुष्प्रभाव पर जागरूकता अभियान चलाया। साथ ही जूट बैग के प्रयोग के लिए जनसाधारण को प्रेरित किया। इस अवसर पर जूट बैग भी वितरण किया गया।
रोटरी क्लब, कंकडबाग के अध्यक्ष, राजकिशोर सिंह ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्लास्टिक का अंश मानव शरीर में पहुंचने के बाद माइक्रो प्लास्टिक से क्रानिक सूजन बनाकर हृदय रोग, मधुमेह, न्यूरोडीजेनेटिव रोग, कैंसर, स्टाक आदि पैदा करता है, जो मानव जीवन के लिए घातक है यह मानव जीवन को बिषाक्त बनाता है। साथ ही पर्यावरण पर भी इसका दुष्प्रभाव पड़ता है।
उन्होंने प्लास्टिक के बहिष्कार कर जूट बैग और कपड़े का झोला प्रयोग करने के लिए आह्वान किया। इस अवसर पर जूट बैग का भी वितरण किया गया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply