ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की स्थिति गंभीर, बेतिया रेफर
apnibaat.org
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत रामनगर-भैरोगंज त्रिवेणी पथ में गुरुवार को कपरधिक्का मोड़ के समीप ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार गम्भीर रुप से घायल हो गया है। घायल बाइक सवार को यात्रियों ने इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ केंद्र रामनगर में भर्ती कराया।जिसकी प्राथमिक चिकित्सा रामनगर के चिकित्सकों ने की। स्थिति गंभीर होने के कारण बाइक चालक को चिकित्सकों ने जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया है। घायल बाइक चालक बग़हा के रामपुर निवासी उमेश पांडेय के ज़ख़्मी पुत्र विकास कुमार पांडेय (25 वर्ष) बताया गया है। उनके गर्दन व शरीर के अन्य हिस्सों में गम्भीर चोट है। ऐसे में स्थिति को देखते हुए, प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये उन्हें जीएमसीएच बेतिया रेफ़र कर दिया गया है।
Post Views: 10