Thu. Feb 6th, 2025
चरस व बाइक बरामद, पश्चिम बंगाल के दो युवक गिरफ्तार
apnibaat.org
मझौलिया : प्रखंड अंतर्गत चीनी मिल से नानोसती रोड के तीन मोहानी पर एक होंडा एचपी बाइक सवार दो व्यक्ति को पुलिस के रोकने पर दोनो व्यक्ति गाड़ी घूमा कर भागने के प्रयास पर के क्रम में दोनो व्यक्तियों को रोककर नाम पता पूछा गया तो एक व्यक्ति ने अपना नाम राहुल ग्वाला उम्र 30 वर्ष पिता रंजीत ग्वाला तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना टिंकू ग्वाला उम्र 23 वर्ष पिता अशोक ग्वाला दोनो ग्राम फटापोखर थाना राजगंज जिला जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल बताया। बाइक की जांच के क्रम में चोरी का पाया गया तथा पिछे बैठे व्यक्ति टिंकू ग्वाला के बैग से 1 किलो 38 ग्राम चरस बरामद हुआ। बरामद चरस के बारे में पूछने पर गिरफ्तार दोनो युवक ने बताया कि चरस हम लोग नेपाल से खरीदकर उत्तरप्रदेश बेचने के लिए ले जा रहे हैं। दोनो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज न्यायालय को सौंप दिया गया है। उपर्युक्त जानकारी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र मीडिया को दी।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply