रॉयल बंगाल मादा टाइगर ने चार बकरियों को शिकार बनाया, शिकार की तलाश में जंगल से निकल कर सूरजपुर गांव के पास टाइगर ने अपना डेरा जमाया
नरकटियागंज : अनुमण्डल के मंगुरहा रेंज अंतर्गत सूरजपुर गाँव में बकरी चराने गए, एक किसान की चार बकरियों को भूखे मादा बाघ ने गन्ना के खेत से निकलकर अपना शिकार बना लिया है। घटना वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना अंतर्गत मंगुराहा रेंज के सूरजपुर गांव के पास की बताई गयी है। उपर्युक्त जानकारी देते हुए सूरजपुर गांव निवासी भगवान दहइत ने बताया कि बुधवार को 5 बजे दिन मे गांव के पास पूर्वोत्तर सरेह में बकरी चराने गया, उसी समय अचानक गन्ना के खेत से निकलकर बाघ ने उनकी बकरियों पर हमला कर दिया। बाघ को देखकर भगवान दहइत किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। उसी क्रम में बाघ ने उनके चार बकरियों को मारकर खाने लगा। इसकी जानकारी लोगों ने वन विभाग को दिया। भगवान दहइत का भतीजा तुलसी दहइत ने बताया कि शुक्रवार को जब वह गांव के बगल एक पइन में मछली मार रहा था तो गन्ना के खेत से निकल कर बाघ उनपर अचानक गुर्राया, बाघ को गुर्राते हुए देख वह आहिस्ता आहिस्ता पीछे हटने लगे और झाड़ियों का सहारा लेते हुए भाग कर गांव में चला गया। उस दिन उनकी जाते जाते बच गयी। इस मामला में फॉरेस्टर रूप सिंन्हा ने बताया कि बकरियों को बाघ के मारने की घटना की जानकारी मिली है। जानकारी मिलते ही टाइगर ट्रेकरों से उसकी पहचान की गई, वह मादा बाघ हैं, जो अपने शिकार की तलाश में जंगल से बाहर निकल गयी है। इस मामला में अग्रेत्तर विभागीय कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित को शीघ्र अनुदान राशि का भुगतान किया जाएगा।
Post Views: 30