बेतिया पुलिस अंतर्गत नौतन थाना क्षेत्र के श्यामपुर पुल के पास पुलिस ने गुप्त सूचना पर 170 पीस 8पीएम गोल्ड शराब बरामद किया, उसके साथ ही एक बाईक भी जप्त किया है। कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि संध्या गश्ति के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दियारा से शराब की खेप श्यामपुर के रास्ते जाने वाली है। सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाया परंतु कारोबारी को इसकी भनक लग गई। दुर से देखते ही बाईक व शराब छोड़कर फरार हो गया। पुलिस शराब व बाईक जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है।