Fri. Oct 18th, 2024
पंचायत में माफी मांगना, सहन नहीं करने वाले युवक ने आत्महत्या किया
बेतिया : दो पक्ष के बीच हुए विवाद में पंचायत के क्रम में माफी मांगने की बात सहन नहीं कर सका युवक। वह युवक अपने जीवन से नाराज हो गया। उसने माफी मांगने से उत्तम मृत्यु को चुन लिया, उसने आत्महत्या कर अपने जीवन लीला समाप्त कर लिया। उपर्युक्त बेतिया पुलिस अंतर्गत घटना बैरिया थाना क्षेत्र के बगही रतनपुर पंचायत स्थित वार्ड 3 की बताई गई है। बैरिया थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया है। उपर्युक्त मामला की छानबीन की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार तुलसी चौधरी का पुत्र मूरत चौधरी और इंग्रासन चौधरी का पुत्र मनोज चौधरी के बीच किसी मामले को लेकर विवाद हुआ। विवाद के निपटारा के लिए पंचों ने पंचायती में मूरत चौधरी को कारी चौधरी के पक्ष से (माफी) क्षमा मांगने का निर्णय दिया। क्षमा मांगने की बात पर मूरत चौधरी ने यह प्रतिक्रिया दिया कि भले ही अपने जीवन को को समाप्त कर लेगा, परंतु झुक कर क्षमा (माफी) मांगना उस
से संभव नहीं है। फिर क्या, मूरत चौधरी ने आत्महत्या कर लिया। कुछ लोगों ने बताया कि उसने खेतों में डाले जाने वाले कीटनाशक को निगल लिया है। हालाकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। उसकी मौत फंदे लगाकर लटकने से हुई या  विषपान करने से, यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा। एसडीपीओ सदर 2 रजनीशकांत प्रियदर्शी ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप चुकी है। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। उसके परिजनों के आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि मूरत कुमार ने जब विषपान किया तो उसकी हालत बिगड़ने लगी। जिसके बाद परिजनों ने उसे स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सा के क्रम में उसकी मौत हो गई। मूरत का विवाह एक वर्ष पूर्व किया गया था। मृतक सात भाईयों में तुलसी चौधरी का चौथा पुत्र बताया गया है, घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।  परिजन व्यथित व शोकाकुल है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply