Fri. Sep 12th, 2025

सफलता प्रत्येक व्यक्ति जीवन में सफलता चाहता है, बच्चे से लेकर बड़ो तक गृहिणी अपने कर्तव्य में सफलता चाहती है, विद्यार्थी पढ़ाई मे, समाजसेवक समाज सेवा में। हर वर्ग का व्यक्ति अपने अपने क्षेत्र में सफलता चाहता है परन्तु सफलता हमसे क्या चाहती हैं, यह जानना जरुरी हैं। संसार में जो भी व्यक्ति सफल हुए है। उन्होने सर्वप्रथम यह समझा कि सफलता हमसे क्या मांग कर रही है। फिर उस मांग को पूरा किया तो सफल हो गसा सफलता पाने का कारण
1) हद से ज्यादा मेहनत करो
2) बुरी आदतो का त्याग करो
3) संघर्ष करने की हिम्मत करना
4) अपने काम पर पुरा विश्वास रखना
5) अपने काम के प्रति जुनून पैदा करे

Spread the love

Leave a Reply