Thu. Nov 21st, 2024

सुपेला अस्पताल के प्रभारी ड़ाँ पियम सिंह ने बताया कि भिलाई का प्रमुख सरकारी अस्पताल होने के नाते यहां सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। अस्पताल में तीन एंबुलेंस टू्र नाँल लैब एक जनरेटर आँक्सीजन प्लांट आदि मेडिकल सुविधाएं हो गई है। पैथालाँजिकल जांच के लिए कई नई मशीने भी भेज दी गई है। 2024 में यहां जिला अस्पताल की तरह न्यू ओपीडी ब्लाँक ड़ाँ रुम अपग्रेड वार्ड बनाने की शुरुआत हुई है। सीजीएमएससी से अस्पताल के लिए डिजिटल एक्स रे मिल गया है। डेड बाँडी रखने के लिए चार फ्रीजर हो गया है। दैनिक ओपीडी 400 मरीजों की औसतन रोज हो गई है। दांतो के रोग के इलाज के साथ ही सिजेरियन डिलिवरी भी कराई जाने लगी हैं।

Spread the love

Leave a Reply