Sun. Nov 2nd, 2025

सेक्टर स्तरीय महिला महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता में शासकीय कन्या महाविद्यालय दुर्ग की टीम ने सभी टीमो को परास्त कर फाइनल में प्रवेश किया। जहां उन्होने महिला काँलेज भिलाई की टीम को पराजित किया और विजेता बने। सदस्यों ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 17 महाविद्यालयो की टीम ने भाग लिया। फाइनल में दुर्ग की अदिति ने भिलाई महिला काँलेज की वनिशा को 2-0 से एवं डबल्स में दुर्ग की रमा दत्ता एवं अदिति अग्रवाल ने भिलाई महिला महाविद्यालय की वनिशा एवं दीक्षा को 2-0 से पराजित कर फाइनल जीतकर टाँफी अपने नाम की किया। इसके बाद महाविद्यालय की प्राचार्य संध्या मदन मोहन ने टीम के खिलाडियो को सम्मानित कर ट्राँफी दी।

Spread the love

Leave a Reply