Thu. Nov 21st, 2024
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत मटियरिया क्षेत्र में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सहायक मैनेजर से लूट  की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। उपर्युक्त घटना में संलिप्त 01 युवक को 01 देशी कट्टा एवं 02 जिन्दा कारतुस के साथ बेतिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दिनांक 21सितंबर 2024 को मटियरिया थानान्तर्गत बेलसण्डी उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सहायक मैनेजर को अज्ञात लुटेरों ने गोली मारकर घायल कर बाइक, बैग एवं मोबाईल लूट लिया। इस संदर्भ में पीड़ित के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध मटियरिया थाना काण्ड संख्या-105/2024, दिनांक-22.09.2024, धारा-109/309 (4) भान्यासं एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया। उपर्युक्त घटना के सफल उभेदन एवं घटना में संलिप्त युवकों की गिरफ्तारी तथा लूटे गये सामानों की बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक, बेतिया ने अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी नरकटियागंज, बेतिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम (एसआईटी) का गठन किया गया। गठित विशेष टीम ने तकनीकी, वैज्ञानिक एवं मैनुअल अनुसंधान के क्रम में घटना में संलिप्त युवक मो. साहेब मियाँ, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता सैफूल मियाँ उर्फ हारुन मियाँ, लछनौता, थाना मटियरिया, पश्चिम चम्पारण, बेतिया को 01 देशी कट्टा, 02 जिन्दा कारतूस एवं 01 लूटी गई बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर लूट की घटना में प्रयुक्त 01 लाल रंग की अपाची बाइक, फरार लुटेरा के घर से बरामद किया गया। बरामद हथियार के संदर्भ में मटियरिया थाना काण्ड संख्या-106/2024, दिनांक-25.09.2024, धारा-25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अपराधकर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार मो साहेब का अपराधिक इतिहास बताया गया है, मटियरिया थाना काण्ड संख्या-105/2024, दिनांक-22.09.2024, धारा-109/309 (4) भान्यासं एवं 27 आर्म्स एक्ट अंकित है। छापामारी टीम में पुनि ज्वाला सिंह, प्रभारी तकनिकी शाखा, बेतिया, पुनि रमेश कुमार शर्मा तकनिकी शाखा, बेतिया, पुनि विनोद कुमार, थानाध्यक्ष, गौनाहा थाना,
पुअनि अंकित कुमार दास, थानाध्यक्ष, मटियरिया थाना, सिपाही/कमलेश कुमार / बब्लू कुमार, तकनिकी शाखा, बेतिया, तकनिकी शाखा छापामारी दल एवं मटियरिया/ गौनाहा थाना रिजर्व गार्ड शामिल रहे। उपर्युक्त जानकारी बेतिया पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply