सुपेला थाना के अन्तर्गत रास्ते में घर के पास दो युवक को रोककर गाली गलौज करते हुए धारदार चाकू से हमला कर फरार दो आरोपियो को सुपेला थाना के पुलिस नें गिफ्तार कर लिया है। थाना पुलिस ने बताया कि सीताराम पाल कृष्णा नगर के रहनेवाले ने शिकायत दर्ज कराई थी। प्राथी नें पुलिस को बताया कि 21 सितंबर के शाम के समय करीब साढे चार बजे अपने मोटर गाडी साईकल से घर जा रहा था। रास्ते में मोड पर दो लडके बाइक में आकर गाली गलौज करने लगे। मना करने पर चाकू से हमला कर दिया। हाथ कोहनी और सिर पर चोट पहुचाकर भाग गए। विवेचना के दौरान अनजान आदंमी से सूचना व प्रार्थी के बताए हुए हुलिया के आधार पर संदेही गौतम नगर सुपेला के रहनेवाले अमन साहू उम्र करीब 25 साल से पूछताछ करने पर उसने गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी अमन ने बताया कि उसने अपने दोस्त राजीव नगर सुपेला निवासी रोहित शाह उम्र 21 साल के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।