Thu. Sep 19th, 2024

 

मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के रमपुरवा महनवा पंचायत के बढईया टोला के बाजार पर गुरुवार को
जाकिर हुसैन, नूर महम्मद, शेख रेयाज,साधु मुखिया, गुलटेंनी मिया, शेखावत अंसारी, महम्मद इब्राहिम, मौक़ाबिल मियां,औरंजेब मियां, रैसुल आजम, एकबाल आलम सहित दर्जनों ग्रामीणों ने आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया है मझौलिया अंचल के ऑफलाइन दाखिल खारिज में सुधार परिमार्जन में सुधार करने के लिए लोग दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन कहीं कोई नहीं सुनता है। सिर्फ ऑनलाइन की बात करता है, इधर सर्वे करने वाले सभी कागजात ऑनलाइन मांग रहे हैं। फरियादी अंचल से लेकर जिला कार्यालय तक चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। हालांकि इस सर्वे का मुख्य उद्देश्य सरकारी जमीन को कब्जा से मुक्त कराना और लैंड रिकॉर्ड को पारदर्शी बनाना बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने इस समस्या से निजात दिलाने के लिए सीओ से गुहार लगाया है । इस बाबत सीओ राजीव रंजन ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, ग्रामीणों की समस्या का समाधान शीघ्र किया जाएगा।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply